Latest
News
Sanskar Bharti
in News

#1 Sanskar Bharti Meerut Mahanagar

#2 Sanskar Bharti Meerut Mahanagar. Thank you.







Our
Gallery
Sanskar Bharti
Meerut Mahanagar
This is a Sanskar Bharti presentation.
Sanskar Bharti Meerut Mahanagar
About
Sanskar Bharti

Sanskar Bharti is an organization that works for the promotion of Indian art and culture. The purpose behind its establishment was to direct the attention of the country's population towards fine arts. The contributors of the Sanskar Bharti included Indian intellectuals such as Bhaurao Devars, Haribhau Wakankar, Nanaji Deshmukh, Madhavrao Devale and Yogendra.
-
History
The concept of Sanskar Bharti was developed in 1954. It was established in Lucknow in 1981. In 1988, the Mirjapur unit was formed for the Ekadashi (Rangbhari Ekadashi) of the Falgun Shukla Party.
-
Presence and Motto
There are more than 1200 branches of Sanskar Bharti present in the country. The motto of Sanskar Bharti is said to be "Art is the one who gives freedom by cutting the straits of evil". Sanskar Bharti is working in various sections of the society with the aim of preventing cultural pollution through awakening patriotism, decency and encouraging the development of various arts and encouraging novice artists. Since 1990, the annual session of Sanskar Bharti is organized in the form of an Art Sekhak Sangam, in which various forms of arts likemusic, plays, painting, poetry, literature and dance are displayed. Various established and novice artists from across the country come together.
-
संस्कार भारती - ध्येय गीत
साधयति संस्कार भारती, भारते, नवजीवनम्।
प्रणवमूलं प्रगतिषीलं प्रखर-राष्ट्र विवर्धकम्।
षिवं सत्यं सुन्दरं अभिनवं संस्कारणोद्यमम्।
मधुर-मंजुल-राग-भरितम् हृदय-तन्त्री-मन्त्रितम्,
वादयति संगीतकं वसुधैक भावन-पोषकम्।
ललित रसमय-लास्य-लीला-चण्ड-ताण्डव-गमकहेला।
कलित-जीवन-नाट्यवेदं क्रांति कथा प्रमोदम्।
चतुः षष्ठिकलान्वितं परमेष्ठिना परिवर्तितम्,
विष्वचक्र भ्रमणरूपं शाष्वतं श्रुतिसम्मतम्।
जीवयत्यभिलेखमखिलं सप्तवर्ण समीकृतम्,
प्लावयति रससिन्धुना प्रतिहिन्दूमानसनन्दनम्।।
साधयति संस्कार भारती, भारते, नवजीवनम्।अनुवाद
1. ऊँकार जिसके मूल में है, जो उन्नतिषील है, त्वरित गति से राष्ट्र का निर्माण करने वाली है, सत्य, मंगलमय, सुन्दर एवं नवीन संस्कारों को प्रदान करने वाली संस्कार भारती नामक संस्था भारत में नवजीवन प्रदान कर रही है।
2. जो पृथ्वी की (समतल मानव जाति की) एकता को पुष्ट करने वाली है तथा माधुर्यपूर्ण, सुन्दर हृदय के तारों से मिलकर राग भरा संगीत बजाती है।
3. सुन्दर, रसयुक्त, लास्य (मधुर नृत्य) तथा उग्र उद्दीपक ताण्डव नृत्य को उत्पन्न करने वाला माधुर्य एवं ओजपूर्ण-सहित-आनन्द भरी कथाओं से युक्त नाट्यवेद जीवन को सुन्दर बनाता है।
4. चैंसठ कलाओं से समन्वित, परमेष्ठि अर्थात ऋषि द्वारा परिमार्जित अथवा नवीनकृत संसार -रूपी चक्र पर भ्रमणषील शाष्वत एवं वेदों द्वारा समर्पित है।
5. समाहित सभी अभिलेखों (सिद्वान्तों) में से सात वर्णों (स, रे, ग, म, प, ध, नि) में समाहित होकर, प्रत्येक हिन्दू के मन को आनन्द (रस) समुद्र के द्वारा आनन्द में निमज्जित करता है।
-
अध्यक्ष की लेखनी से...
15 अगस्त 1947 को भारतवर्ष लगभग 1000 वर्षों की परतंत्रता के पश्चात स्वतंत्र अवष्य हुआ परन्तु भारतीय जनमानस अभी तक अंग्रजी मानसिकता का गुलाम बना हुआ है, जिस कारण हम भारतीय अपनी संस्कृति, परम्पराओं व ललित कलाओं की उपेक्षा कर पाष्चात्य संस्कृति की ओर तेजी से अग्रसारित हो रहे हैं। परिणामस्वरूप विष्व गुरू कहलाने वाले भारत की संस्कृति, परम्परा व ललित कलाओं के लुप्त होने का संकट मंडराने लगा है। भारतवर्ष पर बढ़ रहे इस संकट से अपनी संस्कृति, परम्परा व ललित कलाओं को पाष्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बचाने व संरक्षित करने के उद्देष्य पद्मश्री मान्य योगेन्द्र जी के मार्गदर्षन में वर्ष 1981 में लखनऊ में संस्कार भारती की नींव रखी गई थी। संस्कार भारती के कार्यो को गति देने हेतु वर्ष 1984 में मेरठ में संस्कार भारती के कार्यों का शुभारम्भ हुआ। विगत 34 वर्षों से मेरठ संस्कार भारती प्रगति की ओर बढ़ रही है। प्रगति को गति देने के निमित्त गत तीन वर्षों से संस्कार भारती मेरठ महानगर का जो दायित्व सौंपा गया। इस दायित्व को मैंने अपने मार्गदर्षकों, शुभचिन्तकों, कार्यकारिणी पदाधिकारियों के सक्रिय सहयोग से पूर्ण निष्ठा से निभाने का अपनी ओर से अथक प्रयास किया है। संस्कार भारती मेरठ महानगर निरन्तर भारतीय जनमानस में पाष्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ते प्रभाव के मध्य संघर्ष कर भारतीय संस्कृति और कलाओं के संवर्द्धन व संरक्षण कार्य के लिए संकल्पित व प्रतिबद्ध है।
मयंक अग्रवाल
अध्यक्ष
संस्कार भारती, मेरठ महानगर।
-
संपादक
संस्कार भारती मेरठ महानगर भारतीय संस्कृति, परम्पराओं व ललित कलाओं का एक सषक्त प्रस्तुति करण है। संस्कार भारती मेरठ ने भारतीय ललित कलाओं से जुडे़ कलाकारों व कला प्रेमियों के लिए ऐसा मंच प्रस्तुत किया है। जिसमें वे अपनी प्रतिभा व सृजनषीलता प्रदर्षित कर सकते हैं। संस्कार भारती भारतवर्ष की भारतीय संस्कृति, परम्परा व ललित कलाओं के सम्वर्द्धन व संरक्षण हेतु समर्पित प्रतिष्ठित विषालतम संस्था है, जिसकी उपलब्धियों की चर्चा सिर्फ भारतवर्ष में ही नहीं विदेषो में भी ळें
आपका स्नहेकांक्षी
शीलवर्द्धन
Contact
Sanskar Bharti Meerut Mahanagar
17, Mall Road, Meerut Cantt, Meerut
Contact No : 9837360850